हरियाली तीज व मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह।

जिझौतिया मण्डल व जिज्ञौतिया महिला मण्डल की एक प्रेसवार्ता पं० संतोष गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें दिनांक 26 जुलाई (शनिवार) को 11 से 4 बजे तक राजकीय संग्रहालय, रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पीछे, झांसी में हरियाली तीज (हरियाली क्वीन, मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता) व हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त जिझौतिया समाज के मेधादी बच्चों का सम्मान समारोह के आयोजन पर चर्चा की गई।

उपरोक्त कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा उपस्थित विभिन्न समाचार पत्रों व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों के समक्ष इस आशय से रखी गई कि वह इस कार्यक्रम की सूचना अपने-अपने समाचार पत्रों व चैनलों के माध्यम से निशुल्क प्रकाशित व प्रसारित कर जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करें।

इस वार्ता में गणमान्य पत्रकार बंधुओं सहित जिझौतिया समाज के सर्वश्री पं० संतोष गोस्वामी, देवेन्द्र रावत, अनिल रावत, राजीव पाण्डेय, पीयूष रावत, एच०एन० शर्मा, आशाराम चौबे, नरेन्द्र गोस्वामी, सुधीर त्रिपाठी, राम नारायण शर्मा, सुनील मिश्र, जगदीश तिवारी, श्रीकांत तिवारी, रघुवीर शरण रावत राजीव त्रिपाठी, अशोक बिलगैयां , डा० गौरव बाजपेई, प्रवीण शर्मा, आलोक चतुर्वेदी, जयप्रकाश तिवारी, महेश गौतम, बृजेन्द्र तिवारी, सुशीला गोस्वामी, रमा चतुर्वेदी, अलका गौतम, आशा, मनीषा रावत, आराधना शर्मा, नीलम पाण्डेय इंद्रा, ममता, संगीता अगरिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *