*धूम-धाम से मनाया गया समिति सदस्य का जन्मदिवस*
झांसी। लगातार 15 वर्षों से निष्पक्ष एवं निःस्वार्थ भाव से नर सेवा नारायण सेवा के लिए संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष/ संस्थापक डॉo संदीप सरावगी एवं समिति पदाधिकारी एवं सदस्य सदैव तत्पर हैं, इसी क्रम में संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर समिति सदस्य का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिवस। सर्वप्रथम संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर समिति सदस्य देवेंद्र नलवंशी (सदस्य रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति) का डॉo संदीप सरावगी ने स्वागत तिलक कर एवं पुष्पमाला पहनकर किया। इसके पश्चात संघर्ष सेवा समिति सदस्यों की उपस्थिति में देवेंद्र नलवंशी ने केक काटा। देवेंद्र नलवंशी ने डॉo संदीप एवं समिति सदस्यों को केक खिलाकर मुंह मीठा कराया। डॉo संदीप एवं समिति सदस्यों ने देवेंद्र नलवंसी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा कि हम लोग जात-पात को नहीं मानते हैं संघर्ष सेवा समिति एक परिवार की तरह है, जो निःस्वार्थ भाव से बिना थके बिना रुके निरंतर 15 वर्षों से समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रही है, वैश्विक महामारी कोरोना में समिति सदस्य अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने के लिए सदैव आगे आए। तो वहीं 12 मार्च को मुक्त काशी मंच पर भाई के रूप में उपस्थित होकर वाल्मिक समाज की 18 कन्याओं के पैर धोकर 90 लाख का बीमा एवं उपहार देकर नए भारत का संदेश दिया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से वसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, नीरज सिहोतिये (सभासद, कैंट) राजीव सिंह रजक, त्रिलोक कटारिया सहित अन्य लोक उपस्थित रहे