नई दिल्ली 25 सितम्बरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबो के घर को रोशन करने के लिये बड़ा कदम उठाया है। उन्हांेने आज सौभाग्य योजना को लांच किया।इसके जरिये पूरे देश मे करीब 3 करोड़ लोगो को फायदा होगा।
हर घर को रोशन करने की दिशा मे भारत सरकार द्वारा उठाया गया कदम सभी के लिये सराहनीय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि गांव मे बिजली व्यवस्था ठीक हो।
योजना को 31 मार्च 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 3 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाया जाना तय किया गया है.
इस दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने कहा कि इस योजना को समय से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने 31 दिसंबर 2018 तक ही गरीबों का अंधकार दूर करने वाली इस योजना को पूरा करने का दावा किया. साथ ही कहा लोड शेडिंग को भी खत्म किया जाएगा. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सोलर पैनल के जरिए भी लाइट दी जाएगी.
योजना के तहत:-
देश के सभी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.
हर व्यक्ति को बिजली पहुंचाने का लक्ष्य.