Headlines

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में आग, 5 लोगों की मृत्यु

गाजीपुर बस हादसे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने बताया, “हादसा दुखद है। जैसे ही मुख्यमंत्री को पता चला उन्होंने हमें घटनास्थल पर भेजा। पीड़ितों के परिजनों से भी मैंने मुलाकात की है। सरकार की प्राथमिकता है कि घायल लोगों की जान किसी भी कीमत में बचाई जाए। सभी घायल लोग खतरे से बाहर हैं। 5 लोगों का दुखद देहांत हुआ है। 10 लोग घायल हैं जिनमें से 4 को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई…निश्चित तौर पर अगर किसी की लापरवाही से घटना घटी है तो सरकार कार्रवाई करेगी।”

गाजीपुर बस दुर्घटना पर गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया, “…हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में आगजनी हो गई। मौके पर 5 लोगों की मृत्यु हो गई। 5 लोग गंभीर हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *