नई दिल्ली 15 अक्टूबरः भारत ने 10वे एशिया कप हाकी टूर्नांमेट मे पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया। यह 14 साल मिली जीत है। भारतीय टीम सुपर फोर मे पहुंच चुकी है।
4 अंक के साथ पाकिस्तानी टीम भी दूसरे दौर में खेलेगी. एशिया कप के इतिहास में भारत को पाकिस्तान पर महज दूसरी जीत मिली है. इससे पहले भारत ने 2003 के एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 4-2 से हराया था.
एशिया कप में पाकिस्तान ने 7 में से 5 बार भारत को हराया है. इंटरनेशनल हॉकी में भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार छठी जीत रही.
भारत के डिफेंस की सावधानी में कमी के चलते पाकिस्तान ने पहला गोल दागा. अली शान ने 49वें मिनट में वह गोल दागा. इस क्वार्टर में पाकिस्तान ने बेहद आक्रामक शुरुआत की, हालांकि उसका पेनल्टी कॉर्नर जाया गया.
खेल के अंतिम क्षणों में भारत को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाया. भारत की 3-1 से बढ़त निर्णायक साबित हुई. भारत को इस मुकाबले में पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें से वह एक को ही कनवर्ट कर पाया. जबकि पाक ने 4 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन सभी बेकार गए.