झांसी। आज राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन के अवसर पर ऐतिहासिक हीरोज मैदान समाधि स्थल पर चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के साथ हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । प्रतियोगिता का फाइनल मैच कैंट एकेडमी और झांसी पुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। इस अवसर पर मेजर जनरल श्री अतुल भट्ट , पूर्व केंद्रीय गृह श्री प्रदीप जैन को ओलंपियन अशोक कुमार ध्यानचंद द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्व विजेता भारतीय हाकी टीम के सदस्य और महान गोलकीपर अशोक दीवान , ओलंपियन विनीत कुमार , इंटरनेशनल हाकी खिलाड़ी अब्दुल अजीज, जानशेर खान, हसरत कुरेशी की उपस्थिति ने सभी को गौरांवित किया। महाराष्ट्र खेल संचालक श्री विजय संतान अमरावती पीस फोरम के इरफान अली, इमरान खान, मनीष , राजस्थान से भूपिंदर सिंह, रघुनंदन सिंह मध्य प्रदेश से रमेश भाटिया ने मैदान पर अपनी उपस्थिति से सभी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
हाकी जादूगर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न मिले इस निवेदन के साथ ओरछा राम राजा दरबार से अयोध्या राम लला ताक की पदयात्री तारक पारकर हीरोज मैदान समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्होनें दादा ध्यानचंद को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
इस मौके पर सांसद अनुराग शर्मा जी, जनपद न्यायाधीश, श्री पी. एन. मिश्रा जी, श्री कनौजिया C JM और बृजेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
महापौर बिहारी लाल आर्य , फिल्म जगत के अभिनेता राजा बुंदेला भी उपस्थित रहे