Hathras…
सत्संग में भगदड़ में 116 लोगों की मौत मामला.
हाथरस के सिकंदराराऊ थाने में मुकदमा लिखा गया.
बाबा के मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर पर मुकदमा.
हाथरस पुलिस ने बाबा को FIR में नामजद नहीं किया.
सेवादार और अन्य आयोजकों पर ही पुलिस ने केस लिखा.
सत्संग में आयोजन की शर्तों का भी उल्लंघन किया गया.
80 हजार की अनुमति ली, भीड़ आई ढाई से तीन लाख.
हाथरस की LIU, पुलिस भीड़ का अंदाजा नहीं लगा पाई.
AC कमरे में बैठकर पुलिस-प्रशासन ने सत्यापन किया.
पुलिस की FIR में सारी लापरवाही सेवादारों की बताई गई.
सेवादारों और आयोजकों को ही पुलिस जिम्मेदार बता रही.
पुलिस-प्रशासन अपनी लापरवाही को कल से छिपा रहा है.
आज सुबह 11 बजे हाथरस पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री योगी…