लखनऊ- UPPCL अध्यक्ष ने बिलिंग एजेंसियों के पेंच कसे, प्रदेश की बिलिंग एजेन्सियों के कार्यों की समीक्षा की, ऑनलाइन बिल भुगतान को बढ़ावा दिया जाए-गोयल, बिलिंग एजेंसियां उपभोक्ताओं का सहयोग करेंगी-गोयल, ग्रामीण क्षेत्रों के ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा दें-गोयल, बिलिंग एजेन्सियों को इनसेन्टिव भी दिया जाएगा-गोयल, ‘राजस्व जमा कराने का कार्य प्राथमिकता के साथ करें, ‘सही रीड़िंग बिल,बिल के सापेक्ष मूल्य वसूलना है-गोयल.
लखनऊ- बीजेपी के जिला पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर, अवध क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर,MLC मुकेश शर्मा भी मौजूद, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत तमाम सदस्य मौजूद, लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर.
लखनऊ- प्रशिक्षण शिविर में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बयान, ये अवध क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों का शिविर है, अध्यक्ष,पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करेंगे-पाठक, कैसे इन्हें अपने दायित्वों, कर्तव्य का निर्वाहन करना है, डेवलपमेंट के पैमाने पर एक नंबर बनाना है- पाठक.
लखनऊ- जबरौली गांव में युवक की संदिग्ध मौत का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि, झोपड़ी में फंदे से लटका मिला था युवक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगा दी थी तहरीर, मोहनलालगंज कोतवाली के जबरौली गांव का मामला.
लखनऊ- प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक, महाकुंभ-2025 की शीर्ष समिति की चतुर्थ बैठक संपन्न, 7 विभागों की 269.43 करोड़ की 33 परियोजनाएं अनुमोदित, प्रयागराज को स्वच्छ, सुन्दर, हरित-सुरक्षित शहर बनाया जाए, कुम्भ मेला क्षेत्र में कराए जाने वाले कार्यों में एकरूपता हो, समय-सारिणी बनाकर कार्यों को कुम्भ से पहले पूरा करें.
लखनऊ- ग्राम हिंदूखेड़ा के बुजुर्ग ने किए रामलला के दर्शन, विधायक राजेश्वर सिंह ने निःशुल्क कराए रामलला के दर्शन, रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा’ से किया रामलला के दर्शन, बुजुर्गों की मुस्कान के लिए ये निरंतर जारी रहेगा-राजेश्वर.
लखनऊ-अश्लील वीडियो कॉल कर व्यापारी से 82 हजार वसूले, युवती ने की थी अश्लील वीडियो कॉल,बुजुर्ग को धमकाया, सेक्सटॉर्शन गिरोह ने 7 ब्लैकमेल कर 82 हजार वसूले, पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.
लखनऊ- घायल बुजुर्ग किसान की अस्पताल में मौत, आवारा सांड के हमले में घायल हुआ था बुजुर्ग, परिजनों का शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार, निगोहां थाने के मीरखनगर गांव का मामला.
लखनऊ- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बाग में फंदे से लटका मिला युवक का शव, मलिहाबाद थाने के कसमंडी कला का मामला.
ग्रेटर नोएडा- सचिन को लप्पू और झींगुर बोलने का मामला, मिथिलेश भाटी के समर्थन में वकील, हिन्दू संघठन, अगर कोई नोटिस आता है तो फ्री में केस लड़ेंगे- वकील, किसान संगठन ने भी मिथिलेश भाटी के साथ है, जिस तरह जैसे भी लड़ाई लड़नी होगी लड़ेंगे- किसान, झींगुर, लप्पू को ग्रामीण परिवेश की नार्मल बात बताई, हिन्दू संगठन सीमा को पाकिस्तान भेजने की मांग की, गीता भाटी, मिथिलेश भाटी को कोई नोटिस नहीं मिला, आपसी भाईचारा बिगाड़ना चाहती है सीमा- वकील, सीमा 2 जातियों के बीच झगड़ा करवाना चाहती है- वकील.
बदायूं- ABVP के कार्यकर्ता, पदाधिकारी बैठे धरने पर, प्रमोद इंटर कॉलेज के बाहर बैठे धरने पर, कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फूंका पुतला, कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन का फूंका पुतला, कॉलेज प्रशासन की मनमानी से छात्रों को हो रहा अहित, ट्यूशन के नाम पर बच्चों पर बनाया जा रहा दबाव, सहसवान के प्रमोद इंटर कॉलेज का मामला.
अयोध्या- कार से रिटायर्ड शिक्षक की हत्या का मामला, तीसरा आरोपी अनिल वर्मा भी हुआ गिरफ्तार, तारुन पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी हुई बरामद, पुरानी रंजिश में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या की थी, बोलेरो से कुचल कर दबंगों ने हत्या की थी, थाना तारुन के रामपुर भवन में हुई थी हत्या.
गाजियाबाद- मोबाइल कारोबारी का बोरे में शव मिलने से हड़कंप, कारोबारी की स्कूटी पर ही बोरे में रखा मिला शव, हिंडन चौकी के पास लावारिस हालत में खड़ी थी स्कूटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दोपहर तक वसुंधरा में दुकान पर मौजूद था कारोबारी, साहिबाबाद थाने की हिंडन चौकी के पास की घटना.
एटा- एटा से सनसनीखेज मामला आया सामने, स्कूल के अध्यापक, प्रधानाचार्य का नया फरमान, कलावा बांधने, तिलक लगाने पर लगाई रोक, भगवान की माला पहनने पर भी लगाई रोक, हर हर महादेव, जय श्री राम बोलने से भी रोका, स्कूल के छात्रों ने किया शिक्षकों का विरोध, स्थानीय लोग आए बच्चों के समर्थन में, जानकारी होने पर स्कूल पहुंची पुलिस, रामपुर के आरबीएल आर्य इंटर कॉलेज का मामला.
हापुड़- हापुड़ में 2 नाबालिग के साथ रेप का प्रयास, 2 सगी बहनों को खेत में खींचकर ले गए 2 युवक, दोनों युवकों ने बहनों के साथ किया रेप का प्रयास, विरोध करने पर आरोपियों ने दोनों बहनों को पीटा, पीड़ित बहनों ने परिजनों को बताई आपबीती, हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का मामला.
एटा- तेज रफ्तार बाइक बिजली पोल से टकराई, बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रिजोर क्षेत्र के गांव बिगोर के पास की घटना.
दहरादून- विकासनगर के बिन्हार के जाखन गांव में भूधंसाव, लोग अपने पूर्वजों की ज़मीन पुश्तैनी मकान छोड़ रहे, आपदा ने एक झटके में ग्रामीणों का सबकुछ छीना, ग्रामीणों को स्कूल में सुरक्षित पहुंचाया जा रहा, गांव में भू-धंसाव से 9 मकान,7 गौशाला जमीदोंज हुई, पूरे गांव को डेंजर जोन में चिन्हित किया गया है.
———————————————————————————————-