हापुड- पुलिस ने टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर को दबोचा, काफी समय से फरार था हिस्ट्रीशीटर शाहनवाज, हत्या, चोरी, गौकशी के करीब डेढ़ दर्जन केस दर्ज, गिरफ्तार अपराधी से तमंचा व कारतूस बरामद , थाना बहादुर गढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी.
लखनऊ- पेट्रोल पम्प के पास डाले में लगी आग , पेट्रोल पम्प पर डीजल डलवाने के बाद लगी आग, डाले में लदे कबाड़ में अचानक भीषण आग लगी , स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना , कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंर्तगत ट्रांसपोर्ट नगर का मामला.
मेरठ – हैवान बाप ने ढाई साल की बेटी नहर में फेंकी,4 साल से बेटे से मासूम बेटी का हुआ था झगड़ा,पुलिस ने आरोपी सुलेमान को हिरासत में लिया,घर से डेढ़ किमी दूर जाकर गंगा नहर में फेंकी बेटी,बेटी की तलाश के लिए नहर में जारी सर्च अभियान,अभी तक अपनी 3 बेटियों की हत्या कर चुका बाप,सरधना के मढ़ियाई का निवासी है आरोपी बाप.