भोपाल 17 सितंबर कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज भोपाल पहुंचे .उन्होंने चुनावी माहौल में अपने हिंदुत्व की भावना को उभारने के लिए रोड शो में अपने जज्बात दिखाने का पूरा प्रयास किया.
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे राहुल गांधी करीब 13 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे.
राहुल गांधी का रोड शो हवाई अड्डे से शुरू होकर लालघाटी वीआईपी गेस्ट हाउस, रॉयल मार्केट, सदर मंजिल, मोती मस्जिद क्रॉसिंग, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा, रोषनपुरा चौराहा, न्यूमार्केट, नानके पेट्रोल पंप, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, बोर्ड ऑफिस चौराहा, चेतक ब्रिज होते हुए भेल दशहरा मैदान पर जाकर खत्म होगा.
बताया जाता है कि राहुल गांधी का रोड शो सफल बनाने के लिए जिले के नेताओं को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है .प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बड़े नेताओं का रोड शो में जमावड़ा है