नई दिल्ली 3 अप्रैलः देश बंद के दौरान राजस्थान के जोधपुर मे गोली लगने से घायल सब इंस्पेक्टर की आज मौत हो गयी। पुलिस ने राजा चैहान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दलित संगठनों द्वारा सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा के दौरान राजस्थान के जोधपुर में घायल हुए सब इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी का आज निधन हो गया. वहीं दलित हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित मध्य प्रदेश के ग्वालियर और मुरैना में गोली चलाते हुए कैमरे में कैद हुए राजा चौहान नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
जोधपुर में दलित हिंसा के दौरान घायल हुए सब इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी को इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन मेहसाणा में ही उनका निधन हो गया. महेंद्र चौधरी जोधपुर के उदय मंदिर थाने में तैनात थे. सोमवार को हिंसक प्रदर्शन के दौरान हमलावरों ने महेंद्र चौधरी पर ही हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल महेंद्र चौधरी को नजदीक के ही श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन सोमवार की शाम जब तबीयत और बिगड़ने लगी तो उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया. मंगलवार को महेंद्र चौधरी की हालत और नाजुक हो गई तो उन्हें सड़क के रास्ते अहमदाबाद ले जाया जा रहा था.
लेकिन अहमदाबाद ले जाते हुए रास्ते में ही उनकी मेहसाणा में मौत हो गई. हालांकि निधन के बावजूद परिवार वालों के कहने पर एंबुलेंस से उन्हें अहमदाबाद ले जाया जा रहा है, जहां पर डॉक्टर उन्हें चेक करेंगे. लेकिन एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टरों ने महेंद्र चौधरी को मृत घोषित कर दिया.