हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना कुल 42 मतदान केंद्रों पर एक साथ शुरू हुई है. हिमाचल के चुनाव में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत 337 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. राज्य में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे
हिमाचल की कसुमपति सीट से कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह आगे
- हिमाचलः किन्नौर से कांग्रेस के जगत सिंह नेगी आगे
हिमाचलः जुब्बल-कोटखाई सीट से बीजेपी के नरिेंदर भगत आगे
- झांडुता सीट से कांग्रेस के राम किशोर आगे
अन्य फिलहाल एक सीट पर आगे हैं.
: भाजपा 25 पर आगे. कांग्रेस फिलहाल 18 पर आगे चल रही है.
: मनाली में भाजपा आगे है.
धूमल 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
– :68 सीटों में से 34 सीटों के रुझान आ चुके हैं.
– : भाजपा 21 सीटों पर आगे. कांग्रेस 11 पर आगे चल रही है.
– : कांग्रेस 10 पर आगे है. भाजपा 18 सीटों पर आगे निकलती दिख रही है.
– भाजपा 16 पर आगे. कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है.
– अन्य 2 सीटों पर आगे.
