हीरो मोटो कॉर्प के मालिक पवन मूँजाल के घर व दफ़्तर पर ED छापेमारी कर रही है,PMLA का मामला,कुछ महीनों पहले IT ने की थी छापेमारी !
झांसी जनपद के समथर क्षेत्र से एक अजब गजब शव यात्रा का मामला सामने आया है। यहां डीजे पर बजे फिल्मी गीत और हुआ डांस। इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान हो गया।
वंदे-मातरम् गायन के साथ हुई माह के पहले कार्य दिवस की शुरूआत
अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे) 01 अगस्त 2023/ शासन के निर्देश अनुसार सभी कार्यालयों में माह के पहले कार्य दिवस की शुरूआत राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम के सामूहिक गायन के साथ होती है। इसी क्रम में 01 अगस्त मंगलवार को कलेक्ट्रेट में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्र गीत वंदे-मातरम् का सामूहिक गायन कर कार्य दिवस की शुरूआत की। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की डिप्टी कलेक्टर दीपक पांडे सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।