भोपाल 18 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी की ओर से भोपाल लोकसभा सीट के प्रत्याशी बनाई गई साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को लेकर एक विवादित बयान दिया है। ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मुझे गलत तरीके से फंसाया। मैंने बताया था कि तुम्हारा पूरा वंश खत्म हो जाएगा। वह अपने कर्मों की वजह से मरे हैं
मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मुझे गलत तरीके से फंसाया, मैंने उन्हें बताया था कि तुम्हारा पूरा वंश खत्म हो जाएगा. वो अपने कर्मों की वजह से मरे हैं.
एक सभा में प्रज्ञा ने कहा कि वह जांच अधिकारी सुरक्षा आयोग का सदस्य था। उन्होंने हेमंत करकरे को बुलाया और कहा कि साध्वी को छोड़ दो , लेकिन हेमंत करकरे ने कहा कि मैं कुछ नहीं करूंगा, लेकिन सबूत लाऊंगा और साध्वी को नहीं छोडूंगा।