नई दिल्ली 29दिसम्बरः बीजेपी सांसद हेमामालिनी ने बीती रात पब मे लगी आग को लेकर विवादस्पद बयान दिया है। हेमा ने कहा कि मुंबई पुलिस तो अच्छा काम कर रही, लेकिन मुंबई की बढ़ती आबाद से मुश्किल हो रही हैं।
हेमा मालिनी के इस बयान पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोगों ने इस बयान को बेहद असंवेदनशील बताया है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि ऐसे वक्त में हेमा मालिनी को संभल कर बात करनी चाहिए. यह हादसा बढ़ती जनसंख्या की वजह से नहीं, बल्कि सरकारी अमले और पब की लापरवाही के वजह से हुआ है.
बता दें कि मुंबई के लोअर परेल स्थित वन अबव पब में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जांच में यह सामने आया कि पब को ओपन रूफ बार खोलने की परमिशन नहीं थी.
इसके बावजूद वहां पब चल रहा था. बीएमसी के अधिकारियों की भी लापरवाही इसमें सामने आई है. पुलिस ने होटल मालिक समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज दिया है.वहीं, बीएमसी ने इस पांच लोगों को सस्पेंड किया है.