नई दिल्ली 25 फरवरीः वैसे तो पानीमे कोई भी डूब सकता है, लेकिन हम कहे कि समुद्र मे आप नहीं डूबेगे, तो आपको आश्चर्य होगा। पर, यह सच है। हम आपको ऐसे समुद्र के बारे मे बता रहे हैं, जिसमे आज तक कोई नहीं डूबा।
संसार में ऐसी कई चीजें हैं जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते. वहीं आज हम ऐसे समुद्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके अंदर अगर आप बिना लाइफ जैकेट के भी जाएंगे तो डूबेंगे नहीं. ये जानकर आप जरूर हैरान हो गए होंगे कि आखिर ये कैसे मुमकीन है. दरअसल, दुनियाभर में एक ऐसा समुद्र है जो ‘डेड सी’ के नाम से फेमस है. यह समुद्र जॉर्डन और इजरायल के बीच में है. इस समुद्र की खासयित ये है कि इसमें कोई भी व्यक्ति चाहकर भी डूब नहीं सकता.
जानें ‘डेड सी‘ के बारे में खास बातें
इस समुद्र को ‘सॉल्ट सी’ भी कहा जाता है. समुद्र के पानी में नमक की मात्रा इतनी ज्यादा है कि इसमें कोई व्यक्ति डूबता नहीं है. इसका पानी बाकी समुद्रों के मुताबिक काफी खारा है.
डेड सी’ के नाम से फेमस इस समुद्र का पानी काफी खारा है. जिसके कारण इसके आस-पास कोई भी पौधा या जीव नहीं है. वहीं आपको बता दें, इस समुद्र को दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील भी कहते हैं.
डेड सी’ के पानी में मिनरल्स काफी होते हैं. इसके पानी में नहाने से त्वचा संबंधी कई रोग खत्म हो जाते हैं. वहीं जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलती है. बता दें, समुद्र में नमक की मात्रा ज्यादा होने पर पानी में उछाल भी काफी रहता है जिसके वजह से कोई इसमें डूब नहीं सकता. वहीं यहां पर्यटकों का अक्सर मेला लगा रहता है और लोग अपने परिवार के साथ आकर समुद्र के पानी का मजा लेते हैं और घंटों तक पानी में ही रहते हैं.