हैरानी-बैंक और इंश्योरेंस कंपनियों में बिना दावे वाली इतनी करोड़ रकम पड़ी है, रिपोर्ट-नैना

नई दिल्ली 2 जुलाई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में बैंक और बीमा कंपनियों के पास विना दावे वाली रकम की जानकारी दी । बैंकों और बीमा कंपनियों में बिना दावे वाली रकम 32455 करोड़ रुपए पहुंच गई है।

बैंकों में अनक्लेमद डिपॉजिट में पिछले साल 26.8% वृद्धि हुई । यह राशि ₹14578 पहुंच गई। सितंबर 2018 तक लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में बिना दवे वाली राशि 16888.2 रुपए । नोन लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में 989.62 करोड़ थी।

उन्होंने बताया कि बैंकिंग सिस्टम में 2017 में बिना वाली रकम ₹11494 और 2016 में 8928 करोड़ों रुपए थी। 2018 के आश्रित एसबीआई में अनक्लेमद डिपॉजिट राशि बढ़कर 2,156,33 करोड़ पहुँच गयी।

सीतारमण ने बताया कि बैंकों में बिना क्लेम वाले डिपॉजिट्स को देखते हुए 2014 में आरबीआई ने डिपाजिट एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड स्कीम की शुरुआत की थी । इसके तहत 10 साल से ज्यादा समय से निष्क्रिय पड़े सभी अनक्लीन खातों में जमा राशि या वह रकम जिस पर 10 साल से किसी ने दावा नहीं किया है , उसकी ब्याज के साथ गणना कर डीईएएफ में डाल दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *