“होली पर्व एक महिला दिवस को समर्पित” मासिक गोष्ठी सम्पन्न हुई |
वस्त्र रंग चुके बहुत अव तक, मन रंग सको तो अब होली है , प्रेम से गले मिल सको किसी से, तो समझो होली है ।
-राजा बुन्देला
शास्त्री विश्व भारती साहित्य एवं संस्कृति शोध संस्थान के तत्वाधान में, शास्त्री भवन सीपरी बाजार झाँसी सभागार में, मासिक साहित्यिक सरस काव्य संगोष्ठी संपन्न हुई ।
यह संगोष्ठी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं रंगों के त्योहार होली पर्व को समर्पित कर रही है । गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. प्रमोद कुमार अग्रवाल ( साहित्य भूषण एवं सेवा निवृत आई .ए. एस )द्वारा की गई | गोष्ठी की मुख्य अतिथि सुश्री नीलम मधु श्रीवास्तव (रेकी ब्रांड एंबेसडर) एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजा बुंदेला (उपाध्यक्ष बुंदेलखंड विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश), श्री ए. के. हिंगवासिया, डॉक्टर श्रीमती बृजलाता मिश्रा, डॉ. निहाल चंद्र शिवहरे ,डॉक्टर प्रताप नारायण दुबे, डॉ. श्री राजेश तिवारी (मक्खन), डॉ. सुखराम चतुर्वेदी (फौजी), डॉ. बी . बी. त्रिपाठी, डॉ. के के साहू (निर्लिप्त) रहे। गोष्ठी का शुभारंभ डॉक्टर बृजलाता मिश्रा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ । डॉक्टर सुश्री नीति शास्त्री द्वारा चंदन एवं पुष्प माला से सभी का स्वागत करते हुए, होली पर्व एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व पर रचना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात क्रमशः सभी कवियों एवं साहित्यकारों ने होली पर्व एवं नारी सम्मान में अपनी उत्कृष्ट रचनाएं प्रस्तुत की- सर्व श्री कैलाश नारायण मालवीय, राम लखन सिंह परिहार, डॉ. जी. पी वर्मा(मधुरेश), रमा शुक्ला सखी, डॉ, सुमन मिश्रा, श्रीमती प्रगति शंकर, मीरा अग्रवाल, नीलम गुप्ता, नेहा चाचरा बहल, आरजू अग्रवाल, तरुण सी. बी राय, राम बिहारी सोनी तुक्कड़, राहुल मिश्रा, काशीराम सेन मधुप, यश राव, अनिरुद्ध तिवारी, हर्षद शुक्ल, हरिशंकर वाल्मीकि (बाल कवि), बाला प्रसाद यादव, संजय तिवारी, राष्ट्रवादी हरिनारायण त्रिवेदी, श्री रवि कुशवाहा (नारहट), डॉ. अरविंद श्रीवास्तव (असीम), अरविंद निरंजन, मोहित कुमार , हर्षित रत्नाकर, आदि सभी ने रसपूर्ण काव्य रचनाएं पड़ी। इस अवसर पर डॉ. के के साहू द्वारा रचित अभिनंदन पत्र एवं साहित्यकारों द्वारा स्मृति चिन्ह भेटकर डॉक्टर सुश्री नीति शास्त्री को प्राप्त राज्यपाल उत्तर प्रदेश, के सम्मान पत्र सहित से सम्मानित किया गया | इस अवसर पर डॉक्टर बी.वी. आर्य श्रीमती निरुपम चौबे, अनीता शर्मा, अब्दुल रशीद, डॉ. मनमोहन मनु, सुदर्शन सेवर , डॉक्टर शैलेंद्र तिवारी, महेंद्र वर्मा, अरुण द्विवेदी (पूर्व पार्षद), आरिफ शहडोली, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार पांडे, सुभाष चंद्र, आदि अनेक संभ्रांत नागरिक श्रोतागण उपस्थित रहे। गोष्ठी की संचालन डॉक्टर सुखराम चतुर्वेदी “फौजी” ने किया | अंत में डॉक्टर सुश्री नीति शास्त्री ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्रीमान संपादक जी,
मान्यवर ,
कृपया उपरोक्त समाचार जनहित में अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित कर हमें अनुग्रहित करें|
कृतज्ञता एवं आभार सहित।
निवेदिका
डॉ. सुश्री नीति शास्त्री
समाज सेविका