आगरा ब्रेकिंग
हो जाइए सावधान फल और सब्जी से हो सकते हैं बीमार।
आगरा में 41 फल सब्जियों के सैंपल लिए FSDA लैब में जांच के लिए भेजे गए।
आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग एफएसडीए ने फल सब्जियों के 41 सैंपल लिए हैं।
फल सब्जियों को जल्दी पकने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।
एफएसडीए लैब में अगर सैंपल फेल होते हैं तब इन सब्जियों को बेचने वालों पर होगी कार्रवाई।
आगरा के अलग-अलग बाजारों में 41 ठेलों से फल सब्जी के सैंपल लिए।
सैंपल में केमिकल या पेस्टिसाइड मिले तो कार्रवाई की जाएगी।
फल सब्जियों को जल्दी पकाने या उनका आकार बड़ा करने के लिए इनमें केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।
पेस्टिसाइड के इंजेक्शन दिए जाते हैं फलों को रसीला दिखाने के लिए चासनी के इंजेक्शन दिए जाते हैं।
सब्जी और फलों में रंग भी इंजेक्शन से भरे जाते हैं जिससे फल सब्जी ताजा दिखें।
लौकी परवल टमाटर वैगन टिंडा खीरा सेब करेला तरबूज आम पत्ता गोभी आलू बुखारा आदि के सैंपल भेजे गए हैं।