फ़ानी तूफान ने भयंकर रूप धारण किया, तटीय इलाकों में बारिश शुरू

नई दिल्ली 2 मई चक्रवाती तूफान पानी नेहा भयंकर रूप धारण कर लिया है । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार भारत के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूफान पानी के 3 मई को पुरी के दक्षिण में गोपालपुर और चांद बाली के बीच ओडिशा तट पर दस्तक देने की संभावना है।

इस दौरान हवा की गति 175 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे से 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने की आशंका है

गुरुवार से सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं तटीय जिलों में रह रहे आठ लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया जा रहा है।

उड़ीसा के समुद्री तट पर बारिश की शुरुआत हो गई है आपको बता दें कि फ़ानी पुरी के दक्षिण पश्चिम में 420 किलोमीटर में स्थित है।

बताया जा रहा है कि पानी तूफान के चलते रेलवे ने 100 से अधिक रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है और दो ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है यह सभी ट्रेन कोलकाता के अलावा उड़ीसा आम प्रदेश और पश्चिम बंगाल के प्रभात प्रभावित इलाकों से गुजरती हैं । हावड़ा चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस भुवनेश्वर रामेश्वरम एक्सप्रेस शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *