1216कुंडीय यज्ञ एबं सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरो पर,19 से – 29 जून तक चलेगा महायज्ञ -चंदशेखर कुशवाहा

कोंच (जालौन) श्रीश्री नागेश्वर सेवा समिति मोंठ जनपद झाँसी द्वारा सम्पन करायें जा रहे है कोंच तहसील कैलिया रोड स्थित झलेश्वर – पठेश्वर धाम पर विशाल मैदान में महायज्ञ और सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह ,महायज्ञ का आयोजन सम्पन्न कराने हेतु प्रबन्धक चन्द्र शेखर कुशवाहा भगत जी अमीटा वाले महावीरनपुरा मोठ द्वारा बड़े युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है करीब आधा सैकड़ा मजदूरो द्वारा यज्ञ वेदी, श्रीमद भागवद कथा पंडाल और साधु संतों के ठहरने की व्यवस्था हेतु पंडाल बनाने में लगे हुये है। कार्यक्रम के आयोजक चन्द्र शेखर का कहना है कि 1216 कुंडीय विशाल महायज्ञ होने जा रहा जिसमे सभी श्रद्धालुओं से 19 जून को कलश यात्रा में भारी संख्या में शामिल हो और भागवत कथा का आनंद ले। आपको बता दे की कोंच कैलिया रोड स्थित झलेश्वर -पठेश्वर धाम में विशाल मैदान में यज्ञ और सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह महायज्ञ ,रामलीला ,प्रवचन आदि का आयोजन सम्पन्न कराने हेतु बड़े युद्ध स्तर पर करीब आधा सैकड़ा मजदूरो द्वारा दिन रात कार्य किया जा जा रहा जिससे यज्ञ वेदी, श्रीमद भागवद कथा पंडाल और साधु संतों के ठहरने की व्यवस्था हेतु पंडाल बनाने में लगे हुये है।समिति के प्रबंधक चंदशेखर कुशवाहा ने बताया कि कई जिलो में यज्ञ व् विवाह सम्मेलन कराते रहते है।वही तैयारिया को देखने के लिए लोग बड़ी दूर दूर से आ रहे है।इस दौरान प्रमुख रूप से सहयोग में लगे समाज सेवी मंगल कुशवाहा ,पूर्व सभासद अशित कुशवाहा,राममिलन उर्फ़ जीतेन्द्र,अवधेश ,गुलाब कुशवाहा आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *