उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “…जिस दिन राहुल गांधी ने अपना नामांकन भरा उन्होंने लिख कर घोषित कर दिया, ‘वायनाड मेरा परिवार है’… राहुल गांधी से पूछा गया कि आप वायनाड से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं… 15 साल हमने निकम्मे सांसद को ढोया, जिसने काम नहीं किया, जो जीतने के बाद भी गायब रहा और अब अमेठी की वफादारी पर ये सवाल उठाते हैं… मैंने लोगों को रंग बदलते हुए देखा है, परिवार बदलते हुए पहली बार राहुल गांधी को देखा है…
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…मैंने उत्तरी कश्मीर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। मरकज़ और भाजपा का सबसे ज्यादा जोर उत्तरी कश्मीर में है। मैं चाहता हूं कि उत्तरी कश्मीर में ही इन ताकतों को शिकस्त दी जाए…”
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “उत्तरी कश्मीर से उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ेंगे और सेंट्रल कश्मीर से अग़ा रुहुला चुनाव लड़ेंगे।”