जेसीआई कोहिनूर द्वारा अध्यक्ष वैशाली punshi की अध्यक्षता में आज रानी लक्ष्मी बाई पार्क में रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा के नीचे खुशी एवं उल्लास के साथ एवं माननीय मोदी जी के द्वारा चलाए गए मिशन का अनुसरण करने का प्रण लेते हुए केक काटकर Kohinoor टीम के द्वारा बनाया गया मनाया गया
माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने कार्यकाल में भारत के एवं झांसी के विकास के लिए बहुत सुंदर सुंदर मिशन चलाएं हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान जिसके लिए कोहिनूर हमेशा उनके साथ प्रयासरत है आज उनके जन्मदिवस पर लोगों को स्वच्छता अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए भी जागरुक किया
इसी के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का केक काटकर जन्म दिवस भी मनाया इस कार्यक्रम में आरती बेरी भूमिका सिंह सिमरन चड्ढा नीतू आनंद सौम्या अग्रवाल नेहा व रयानी राखी Bajaj आदि उपस्थित रहे पूरी Kohinoor टीम ने माननीय मोदी जी को उनके जन्मदिवस दिवस पर बहुत बहुत बधाई दी अंत में सचिव राखी बजाज द्वारा आभार व्यक्त किया गया