लखनऊ 13 अक्टूबर समाजवादी पार्टी से बगावत कर सेकुलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल यादव इन दिनों योगी के करीबी बने हुए हैं ।प्रदेश सरकार शिवपाल यादव पर मेहरबानी ओं का सिलसिला शुरू कर चुकी है । बीते रोज शिवपाल को मायावती का बंगला आवंटित किया गया तो अब यह चर्चा चल रही है कि जल्द ही उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा दी जाएगी।
शिवपाल यादव को जेड प्लस की सुरक्षा देने की चर्चाओं के बीच कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं है लेकिन सत्ता के गलियारों में कल से ही है चर्चा जोरों पर है कि जल ही शिवपाल यादव कमांडो के घेरे में नजर आने लगेंगे
आपको बता दें कि पिछले महीने में शिवपाल यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच हुई मुलाकात के बाद सरकार ने शिवपाल यादव के करीबी रिश्तेदार आईएएस अधिकारी अजय यादव की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ाने को मंजूरी दे दी थी।
इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे इसी पाल यादव और सरकार के बीच नजदीकी पड़ने लगी है।
अब उनकी सुरक्षा को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज है कहा जा रहा है कि शिवपाल यादव पर सरकार की मेहरबानी का असर जल्द ही देखा जा सकता है
वैसे शिवपाल यादव को भी अखिलेश यादव की तरह जेड प्लस की सुरक्षा दिए जाने को लेकर गृह विभाग में संकेत तो दिए हैं लेकिन अभी कोई अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि शिवपाल यादव को जेड प्लस की सुरक्षा मिलने के बाद वो भी अखिलेश यादव की तरह काले कमांडो से घिरे नजर आएंगे।