Headlines

रिजर्व बैंक ने यूपी की 7 गैर बैकिंग वित्तीय कंपनियों के लाइसेंस निरस्त किए, रिपोर्ट -अमिताभ

कानपुर 13 नवंबर मानकों का पालन न करने पर कानपुर लखनऊ मेरठ और अलीगढ़ के साथ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। इन कंपनियों को बैंकिंग को छोड़कर अन्य तरह के वित्तीय कार्य की अनुमति दी गई है। रिजर्व बैंक की ओर से सोमवार को देश भर की 60 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की गई।

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक द्वारा बीते 4 दिन में 90 कंपनियों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। रिजर्व बैंक के सहायक सलाहकार अजीत प्रसाद में इन कंपनियों के लाइसेंस निरस्त किए जाने का आदेश जारी किया है। यह कंपनियां अब किसी प्रकार की गतिविधियां नहीं कर सकेंगी।

जिन कंपनियों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं, यूपी की ये कंपनियां-
– 10/437, खलासी लाइन, कानपुर स्थित एक्सेल क्रेडिट फिस्कल प्राइवेट लिमिटेड
– साईं कॉप्लेक्स (फर्स्ट फ्लोर) हाथरस अड्डा, आगरा रोड अलीगढ़ स्थित कोचर फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (वर्तमान में श्रीओम फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड)
– बागरिया पेच, मदार गेट, अलीगढ़ स्थित अजंता फिन इन्वेस्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
– बी-140, ट्रांसपोर्ट नगर भोपा रोड मुजफ्फरनगर स्थित बादरी केदार ऑटो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
– 144, भट्टीपुरा, दिल्ली रोड मेरठ स्थित हरविंदर मोटर फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
– शॉप-128 129 जय प्लाजा, प्रथम तल फौरा चौक अबू लेन, मेरठ स्थित ऑनलाइन फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड
– फ्लैट नंबर-3, न्यू मार्केट हजरतगंज लखनऊ स्थित फेयरडील लाइजनिंग लिमिटेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *