जम्मू 21 नवंबर आज राज्य में दिनभर सियासी गर्मी तेज रही । तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच गवर्नर सतपाल मलिक ने आनन-फानन में विधानसभा भंग कर दी इस आदेश के बाद नई सरकार के गठन की अटकलों और प्रयासों पर विराम लग गया है।
आपको बता दें कि शाम को पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। इस दावे के तुरंत बाद पीडीपी में बगावत हो गई और इमरान अंसारी के नेतृत्व में बागी गुट ने 18 विधायक साथ होने का दावा किया।
उधर पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने भी राजभवन को पत्र देकर सरकार बनाने का दावा किया। लोन ने दावा किया कि उन्हें बहुमत हासिल है । इन दावों से सियासत में गहमागहमी बढ़ गई ।आपको बता दें कि बुधवार को अचानक गवर्नर दिल्ली रवाना हो गए थे पीडीपी नेता महबूब का गुरुवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलने का कार्यक्रम था ।
विधानसभा भंग होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी को विराम लग गया है ।माना जा रहा है कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनावों के साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव करा सकती है।