लखनऊ 14 नवंबर उत्तर प्रदेश में 18 नवंबर को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी 2018 की दूसरी पाली की परीक्षा का समय बदला गया है।
दूसरी पाली की परीक्षा अब दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। पूर्व में घोषित कार्यक्रम में प्रारंभिक स्तर कक्षा एक से पांच तक पहली पाली में होने वाली परीक्षा का समय सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे और उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा 6 से 8 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था।
इस मामले में अभ्यार्थियों ने पहली और दूसरी पाली का परीक्षा केंद्र अलग होने और परीक्षा केंद्र दूर दूर होने की समस्या को देखते हुए पाली का समय बदले जाने की मांग की थी। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव चंद्रशेखर ने मंगलवार को दूसरी पाली के समय में परिवर्तन का शासनादेश जारी कर दिया है।
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।