*नई दिल्ली*
18 वीं लोक सभा का पहला सत्र 24 जून शुरू हो रहा है। यह 3 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान नये सदस्य शपथ लेंगे। नये स्पीकर का चुनाव होगा
कौशाम्बी:सरकारी धन गबन के आरोप में तत्कालीन रहे सिराथू बीडीओ कमलेश सिंह, सचिव दिलीप पाण्डेय,लेखपाल प्रमोद कुमार,प्रधान सावित्री देवी व पति महेश चौरसिया दोषी करार।लेखपाल गया जेल अन्य की तलाश जारी।सिराथू ब्लॉक के अफजलपुरवारी गांव में पांच साल पहले किया गया था सरकारी धन का गबन।
अलीगढ़। रंजिश में मौजूदा प्रधानपति की गोली मारकर हत्या।*
घात लगाए हमलावरों ने बाइक सवार प्रधानपति और उसके भतीजे पर की फायरिंग,
जड़ाना नगलिया के ग्राम प्रधानपति की गोली लगने से मौके पर मौत,
भतीजे ने दौड़ कर बचाई जान,टप्पल से लौटते वक्त बदमाशों ने किया हमला, पूर्व प्रधान पर हमला करने का आरोप,
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के जड़ाना नागलिया की घटना,
