झाँसी। जिले के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने एसएसपी के साथ आज थाना दिवस में फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना । थाना दिवस का हाल जानने पहुंचे दोनों अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
झांसी जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में सीपरी बाजार थाने में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ। इस दौरान एसएसपी डॉ. ओपी सिंह व राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बेवजह आमजन के निर्माण कार्य रोकने वालों को चिहिंत किया जाये। उनके खिलाफ गुंडाएक्ट की कार्यवाही की जाये। झूठ व गलत प्रार्थना पत्र देने वालों के खिलाफ कार्रवाही की जाये। इसके बाद जिलाधिकारी और डीएम ने थाना दिवस में आने वाले फारियादियों की शिकायतों को सुना और उन्हें शीघ्र निस्तारण कर उन्हें न्याय दिलाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा शहर कोतवाली समेत अन्य थाने का भी निरीक्षण किया।