नई दिल्ली 21 दिसम्बरः करीब एक लाख करोड़ से अधिक के 2जी स्पेक्टम घोटाने मे आज आरोपियो के बरी होने के बाद कांग्रेस ने संसद मे बीजेपी को घेरा। गुलाम नबी आजाद ने पूछा कि जब घोटाला हुआ ही नहीं, तो बीजेपी जवाब दे।
बता दें कि कोर्ट ने पूर्व मंत्री ए. राजा समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी फैसले के बाद कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी ने इस मुद्दे को लेकर गलत माहौल बनाया और अब उन्हें इस मुद्दे पर बात करनी बंद करनी चाहिए.
तीन तलाक पर बिल पेश करने की तैयारी
संसद का शीतकालीन सत्र अभी तक हंगामेदार रहा है. इस बीच लोकसभा में तीन तलाक पेश करने की तैयारी है. सरकार शुक्रवार को इसे संसद में पेश कर सकती है. अभी इसे सांसदों में बांटा गया है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दी है.
