नई दिल्ली 10 सितम्बरः रेल मंत्री पीयूष गोयल यात्रियो को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। बुलेट टेन की तरह नागपुर से हैदराबाद के बीच नयी रेल चलाने की तैयारी है। यह गाड़ी 200 किमी प्रति घंटे की रफतार से दौड़ेगी और तीन घंटे मे अपना सफर पूरा करेगी।
रेलमंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार इस गाड़ी का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। अभी इस रूट पर चलने वाली गाडि़यो को 9 घंटे का समय लगता है। रेलवे का मानना है कि इस रूट पर अभी कोई सीधी गाड़ी नहीं है। ऐसे मे यदि इस रूट पर यह गाड़ी चलायी जाती है, तो यात्रियो का काफी लाभ होगा।
आपको बता दे कि अभी 584 किमी के इस रूट को रेलवे करीब 9 घंटे मे तय करता है। इस रूट पर दौड़ने वाली यह गाड़ी 160 से 200 किमी की रफतार से दौड़ेगी। सेमी हाईस्पीड गाडि़यां 200 किमी के हिसाब से दौड़ सकती हैं। रेलवे जल्द ही बुलेट गाड़ी चलाने की तैयारी मे है।