नई दिल्ली 20 अगस्त । मोदी मैजिक पर क्या सपा, बसपा ओर ममता भारी पड़ सकती है? ये सवाल आजतक न्यूज़ चैनल का सर्वे के बाद उठ रहा है।
मूड ऑफ नेशन में ख़या गया है कि यदि आज चुनाव हो तो मोदी सरकार फिर वापसी कर सकती है, यदि 2प19 में महागठबंधन के धड़े सपा, बसपाऔऱ टीएमसी के साथ यदि जनतादल सेकुलर मजबूती से खड़े हो गए, तो मोदी मैजिक नहीं चलेगा। इस सूरत में केंद्र में त्रिसंकु सरकार की स।भावना ज्यादा है।
MOTN, जुलाई 2018 के अनुसार भाजपा के लिए ज्यादा चिंताजनक वह संभावना है जिसमें विपक्ष अगर एकजुट हो जाता है और महागठबंधन बना लेता है, जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस, टीएमसी, सपा, बसपा और जेडी(एस) होंगे. तो यह गठबंधन 224 सीटें जीतकर एनडीए की बराबरी पर आ सकता है. जिसकी महागठबंधन की सूरत में सीटें घटकर 228 रह जाएंगी. ऐसे में संसद त्रिशंकु होगी और भाजपा की अपनी सीटें घटकर 194 पर आ जाएगी.
हालांकि फिर भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होगी लेकिन सरकार बनाने के लिए उसे पार्टियों की टूट-फूट पर निर्भर होना पड़ेगा. इस स्थिति में बीजेपी के सबसे दमदार चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख को झटका लगेगा. संभव है कि वे ऐसे गठबंधन की सरकार से दूर रहें.
इस सर्वे में एक तीसरी संभावना भी है, जिसमें यदि अन्नाद्रमुक एनडीए में शामिल हो जाती है. तब भी एनडीए का गठबंधन बहुमत से पीछे रह सकता है.