झांसी जिलाधिकारी कार्यालय में दहाड़े मारकर महिलायें न्याय के लिए रो रही, लेकिन डीएम का दिल नहीं पसीजा। महिलाओं की मांग है कि उसके बेटे के हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाही की जाये।
बड़ागांव थानान्तर्गत बेहटा पालर निवासी केशव सिंह और उसका परिवार रोते-बिलखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा प्रहलाद पारीछा कालौनी में ट्यूशन पढता था। बात 18 फरवरी की है जब स्कूल की छुट्टी थी। सुबह ट्यूशन पढ़ने के लिए गया हुआ था, केशव अपनी पत्नी के साथ घर का ताला लगाकर खेत पर चले गये। ट्यूशन पढ़ने के बाद उसका बेटा घर लौटा तो उसके गांव के लोगों ने उसे अपने घर बुला लिया।
इसके बाद उसकी मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गई। मरने के बाद आरोपियों ने आत्महत्या दर्शाने के लिए उसके बेटी की लाश को कुंडी तोड़कर घर लटका दिया और भाग गये। इसकी जानकारी होने पर दोनों भागकर घर आये और देखा उसका बेटा फांसी पर लटक रहा था। इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की। लेकिन पुलिस न्याय नहीं दे रही है