22 दिन से लापता युवक का नाले में पड़ा मिला शव

झाँसी | बड़ागांव के परीक्षा कॉलोनी के पास रहने वाले सुनील श्रीवास (28) का शव बुधवार को परीक्षा कॉलोनी के अंदर एक नाले के पास से बरामद हुआ| वह करीब 22 दिनों से घर से लापता था | उसकी मौत की वजह साफ नहीं हो| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है |
परिजनों ने बताया कि सुनील के पिता जमुना प्रसाद पारीछा पावर प्लांट में प्राइवेट काम करते हैं| उनके दो पुत्रों में सुनील सबसे छोटा था| उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी| करीब 22 दिन पहले वह घर से लापता हो गया था| खोजबीन करने पर भी पता न चलने पर बड़ागांव थाने में गुमशुद की दर्ज कराई थी| बुधवार सुबह कुछ लोगों ने उसका शव नाले के पास पड़ा देखा | थानाध्यक्ष राजेश कुमार के मुताबिक उसकी मौत की सही वजह अभी मालूम नहीं चल सकी|शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *