मैनपुरी 21 अप्रैल आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह हुए हादसे में प्रोफेसर समेत सात लोगों की मौत हो गई । एक बस ट्रक से टकरा गई । हादसाइतना जबरदस्त था कई लोगों की मौत मौके पर ही हो गई । घायलों को सफाई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के भीषण हादसा हो गया। दिल्ली से वाराणसी जा रही जा रही एक प्राइवेट एसी बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया
घटना मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 87 के समीप हुई। रविवार तड़के एक प्राइवेट बस दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 87 के पास उसकी टक्कर एक तेज रफ्तार ट्रक से हो गई।
हादसे में मरने वाले एक युवक की शिनाख्त शशांक यादव निवासी रायबरेली के रूप में हुई है। वो मोदीनगर में प्रोफेसर के रूप में तैनात थे। सूचना मिलते ही वहां परिजन चल दिए हैं। अन्य छह शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है।