26/11 हमले जैसा आतंकी हमला करने की धमकी

मुंबई*। मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल पर धमकी

26/11 हमले जैसा आतंकी हमला करने की धमकी मिली। सीमा हैदर वापस नहीं आईं तो भारत बर्बाद होगा-कॉलर

26/11 जैसा आतंकवादी हमला करने की धमकी दी। अगर हमला हुआ तो जिम्मेदार यूपी सरकार होगी-कॉलर। मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को ये कॉल 12 जुलाई को मिली थी।

लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर दर्ज है करीब दर्जन भर चोरी समेत कई धाराओं में मुकदमें।

*एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार और प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानंद मिश्रा की टीम ने किया गिरफ्तार।*

चोरी के रुपए के साथ-साथ 15 ग्राम स्मैक भी बरामद। पहले भी आरोपी के ऊपर दर्ज है एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा।

गिरफ्तार अभियुक्त सोनू पांडे (30) मूल रूप से जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर का रहने वाला है।

आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी इंचार्ज केशव नगर सफातउल्ला खां समेत पूरी टीम की रही अहम भूमिका।

पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पार्टी नेताओं के साथ घायल कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) पहुंचे।
सुशील कुमार मोदी ने कहा, “एकदम शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, बड़ी संख्या में महिलाएं थीं…कोई तोड़फोड़ नहीं, कोई पथराव नहीं इसके बावजूद जानबूझकर लाठीचार्ज किया गया है। ये सब नीतीश कुमार के इशारे पर हुआ है। इस पर हम सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह पर लड़ेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *