27 अप्रैल को दिव्य और भव्य रुप में निकलेगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा

27 अप्रैल को दिव्य और भव्य रुप में निकलेगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा

झांसी।भगवान परशुराम सेवा संस्थान के तत्वावधान फूटा चौपडा स्थित इस्कान मंदिर में ब्राह्मण समाज की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी जिसमें परशुराम जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा को दिव्य एवं भव्य रुप देने पर विचार किया गया।बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि भगवान परशुराम सेवा संस्थान कई वर्षों से ब्राह्मण समाज के हित में निरंतर कार्य कर रहा है।बैठक में निर्णय लिया गया कि परशुराम जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा को इस वर्ष विशाल, भव्य और दिव्य रुप में एलबीएम इंटर कालेज के प्रांगण से आगामी 27 अप्रैल 2025 को प्रात: 9.30 बजे गाजे बाजे के साथ निकाली जायेगी। शोभायात्रा में भगवान के विभिन्न रुपों की झांकियां घोडे एवं बग्गियों पर सवार होकर निकलेंगी। बैठक में तमाम विप्र ज़ोन ने अपने सुझाव और विचार व्यक्त किये और अपना यथाशक्ति सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बैठक मेंआलोक शाडिल, मैथली मुदगील, पुरुषोत्तम स्वामी, गोकुल दुबे, के के दुबे, लखन पुरोहित,राजीव बबेले, पी एन गोस्वामी, रविकांत मिश्रा, अरुण द्विवेदी, आर एन उपाध्याय, प्रवीण तिवारी, अखिलेश सोनकिया, प्रशांत रिचारिया, सतेंद्र पुरी, संजीव नायक, गुड्डू शर्मा, अमित भार्गव, शैलेन्द्र बाजपेई, मंजुल पुरोहित, प्रभात शर्मा, विवेक बाजपेई, हर्षल गोलवलकर, पंकज शुक्ला, सियाशरण चतुर्वेदी, विकास मुखरेया आदि जन उपस्तिथ रहे अंत मे बैठक का संचालन सुशील भार्गव व आभार पीयूष रावत ने व्यक्त किया!
……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *