28 दिन से डटे हैं पांच हाथी अनूपपुर जैतहरी क्षेत्र में,लोगों का जीना हो रहा है दूभर, रिपोर्ट -राजेश शिवहरे

– 28 दिन से डटे हैं पांच हाथी अनूपपुर जैतहरी क्षेत्र में,लोगों का जीना हो रहा है दूभर,भगाने के प्रयास को हाथियों ने किया असफल,दो अलग-अलग समूह मे 2 दिन घूमने बाद सोमवार की सुबह फिर पहुंचे बांका की जंगल में*

अनूपपुर( मध्यप्रदेश राजेश शिवहरे)01/08/2023/अनूपपुर जिले में विगत 28 दिनों से आए पांच हाथियों का समूह अनूपपुर एवं जैतहरी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में आतंक की स्थिति बना रखे है जिससे ग्रामीण जन भय पूर्व जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं वही हाथियों द्वारा ग्रामीणों के घर,बाड़ी एवं खेतों में लगी फसलों को आहार के रूप में खाते जा रहे हैं व सामग्रियों को नष्ट कर रहे हैं विगत 2 दिन पूर्व पांच हाथियों का समूह दो भागों में बट कर वन परीक्षेत्र अनूपपुर के बांका के जंगल से निकलकर बांका गांव के साथ केकरपानी,दुधमनिया एवं वन परीक्षेत्र जैतहरी के ग्राम गौरेला,गोबरी पडरी आदि के ग्रामीण अंचलों में विचरण करने बाद सोमवार की सुबह होते-होते फिर से एक बार अनूपपुर वन परीक्षेत्र के दुधमनिया अंतर्गत बांका गांव से लगे बांस प्लांटेशन ने रुक कर आराम कर रहे हैं इस बीच ग्रामीणों द्वारा विगत कई दिनों से हाथियों के समूह को अपने इलाके से बाहर ले जाने हेतु हांका लगाकर भगाने का भरपूर प्रयास किया किंतु हाथियों के समूह द्वारा ग्रामीणों के इस प्रयास को पूर्णता सफल करते हुए सुबह होने पर चार-छह किलोमीटर दूर से वापस आकर फिर से पूरे दिन जंगल में विश्राम करते रहते हैं,हाथियों के द्वारा अब तक सैकड़ों मकानों में तोड़फोड़ कर कच्चे मकानों में रखे अनाजों को बाड़ी में लगे विभिन्न तरह की फसलों को एवं खेतों में लगी धान की फसल जो अब दिन पर दिन हरी होकर बढ़ती जा रही है का नुकसान खाने एवं चलने के दौरान पैर से कचरने पर कर रहे हैं वन विभाग के द्वारा हाथियों के विचरण क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है तथा ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने की अपील कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण अपने घर,बाड़ी एवं खेतों में हो रहे निरंतर नुकसान से परेशान होकर स्वयं ही एकत्रित होकर हाथियों के समूह को खदेड़ने का भरपूर प्रयास निरंतर कर रहे हैं लेकिन हाथियों के द्वारा चार-पांच किलोमीटर दूर तक जाने के बाद सुबह होते ही वापस अपने रहवासी स्थल जंगल की ओर आ जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *