इटावा।अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुए इटावा पुलिस द्वारा 02 अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार, उनके कब्जे से चोरी की गयी 04 मोटर साइकिल (अनुमानित कीमत 7.5 लाख रुपये) भी बरामद की गईं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में बीती रात्रि को थाना बकेवर पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि 2 व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल के साथ मुड़ैना कला खुर्द तिराहे पर खड़े हैं,सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 02 व्यक्तियों को मुड़ैना कला खुर्द के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से चोरी की 04 मोटर साइकिल बरामद की गयी।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम हैं-1.सुभाष चन्द्र दोहरे पुत्र सियाराम निवासी नागरी लोलपुर थाना बकेवर उम्र 40 वर्ष व
2.रामप्रकाश राठौर उर्फ धीरज पुत्र राकेश बाबू निवासी मुडैना कला खुर्द उम्र 30 वर्ष है।
– रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह कुशवाहा
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल