हैदराबाद/कुरनूल | आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुए बस हादसे में एक नया खुलासा हुआ है| कुरनूल में जी बस में आग लगने से 20 यात्रियों की जलकर मौत हुई, उसमें 400 स्माटफोनों का कार्गो रखा हुआ था| फॉरेंसिक टीम का कहना है कि इन फोनों की बैटरी में विस्फोट के कारण ही आग तेजी से भड़की, जिससे यात्री को बचाने का मौका नहीं मिला| कुरनूल के पुलिस अधीक्षक विक्रांत पटेल ने भी कहा था कि बस की बैटरी और सेल फोन जैसे कार्गो में विस्फोट से आगे तेजी से बड़ी |
कुरनूल पुलिस ने हादसे के बाद भागे ड्राइवर मिरियाला लछमाया (42) और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है| कुरनूल एसपी विक्रांत पटेल ने बताया कि आग लगने के बाद बस रुकी, तो दोनों पैसेंजर डोर से कूद कर बाहर निकल गए| इसके बाद लक्ष्मिया ने टायर बदलने वाले रोड से खिड़कियों के शीशे तोड़ने के लिए अतिरिक्त ड्राइवर को जगाया, जिससे कुछ यात्री बच निकले |
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
400 स्मार्टफोन में विस्फोट से हुआ बस हादसा, ड्राइवर- क्लीनर गिरफ्तार
