40000 लोग ले चुके हैं गृह कर छूट का लाभ

झाँसी | नगर निगम में मौजूदा वित्तीय वर्ष के गृहकर मैं छूट पाने का नगर वासियों के पास 7 दिन और मौका है | 31 अक्टूबर तक निगम गृहकर जमा करने पर 5 फ़ीसदी की रियायत देगा | अब तक 40000 लोग छठ का लाभ दे चुके हैं |
जीआईएस सर्वे के बाद महानगर में ग्राहकर के दायरे मैं आने वाले भवनों की संख्या 2.28 लाख पहुंच गई है | नगर निगम ने जुलाई से सितंबर तक मौजूद वित्तीय वर्ष का ग्रहकर जमा करने वालों को 10 बिजली तक की छूट दी थी|
इसके बाद अक्टूबर से छुटकत कर 5 फ़ीसदी रह गई | त्योहार के सीजन में इस महीने बहुत ज्यादा लोगों ने इस रियायत का लाभ नहीं उठाया|
नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि गृहकर मैं छूट सिर्फ 31 अक्टूबर तक मिलेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *