चंदौली: डीडीयू GRP, RPF टीम को मिली बड़ी सफलता,43 लाख 45 हजार कैश के साथ 1 अभियुक्त अरेस्ट,नगदी का कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया आरोपी,हवाला का बताया जा रहा है कैश,आरोपी बुधन दोलाई मेदनीपुर बंगाल का निवासी ,डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म 1/2 से हुई गिरफ्तारी.
लखनऊ- मोहनलालगंज क्षेत्र के DLF के जंगलों में लगी आग,आसपास के काफी इलाके में भयंकर तौर पर फैली आग,फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी,राजस्व और पुलिस टीम भी मौके पर है मौजूद.
आगरा- चम्बल नदी में किशोरी ने लगाई छलांग,गोताखोरों द्वारा खोजने का किया जा रहा प्रयास,पिनाहट के चम्बल नदी घाट का मामला.
सहारनपुर- बेटे ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट,गला घोंट और ईंटों से वार कर की हत्या,कमरे में पंखे की हवा को लेकर हुआ था विवाद,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मिर्जापुर क्षेत्र के गांव काशीपुर नोगावां का मामला.