Headlines

48 के हुए राहुल गांधी, मोदी ने दी जन्मदिन की शुभकामना

नई दिल्ली 19 जून कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 48 वां जन्मदिन है देशभर में कांग्रेसी उनके जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है ।राहुल गांधी के सामने कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए विजय पताका फहराने का संकल्प ले रहे है।

बीते साल पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने के बाद गुजरात और कर्नाटक चुनाव में जिस तरह पार्टी को उन्होंने लड़ाया और भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर दी उसने कांग्रेस कार्यकर्ता में नई जान फूंकी. गुजरात में भले ही पार्टी को जीत नहीं मिली लेकिन कर्नाटक में बीजेपी को आखिर मात दे ही दी.

करीब 14 साल पहले राजनीति में आगाज करने से कांग्रेस अध्यक्ष बनने तक का सफर तय करते हुए राहुल बदले हैं. साथ ही उनकी सियासत का तरीका भी बदला है. राजनीति में आते ही राहुल कांग्रेस में लोकतंत्र को बढ़ावा देने की मुहिम चलाते दिखे. टीम राहुल अमेरिका और इंग्लैंड की तर्ज पर पार्टी के भीतर चुनाव कराने की वकालत करती नजर आई.

2006 में हैदराबाद अधिवेशन में पार्टी के महासचिव बने राहुल को पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस का प्रभार मिला. यहां राहुल ने मनोनयन की प्रक्रिया को खत्म करके चुनाव कराने शुरू कर दिए. राहुल के इस कदम की पार्टी के भीतर ही काफी आलोचना हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *