नई दिल्ली 5 दिसंबर अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में सीबीआई ने कथित बिचौलिए मिशेल जेम्स से बुधवार को पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई ने कोर्ट से मिशेल की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की ।कोर्ट में मशीन को 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है।
आपको बता दें कि सीबीआई की ओर से वकील डीपी सिंह और बिचौलिए मिशन की तरफ से वकील के जोसेफ अदालत में पेश हुए थे। बताया जा रहा है कि मुश्किल के वकील कांग्रेस पार्टी के करीबी हैं। वह भारतीय युवा कांग्रेस के कानून विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी हैं।
इस मामले में कांग्रेस पार्टी को घसीटे जाने पर अपनी ओर से उन्होंने सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि मैं पेशे से वकील हू। कांग्रेस के साथ मेरा रास्ता अलग है और मेरा पेशा अलग है। अगर मुझे किसी ने किसी क्लाइंट के लिए पेश होने को कहा तो मैं हो गया। मैंने केवल अपना फर्ज निभाया है इसमें कांग्रे से कोई लेना-देना नहीं है।
बता दें कि पूछताछ के दौरान सीबीआई ने मिशेल से पांच गंभीर सवाल पूछे। बता दें कि मिशेल को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित करके मंगलवार देर रात भारत लाया गया था।