बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 45 में से 33 मेडल बेटियों को, राज्यपाल बोलीं- इसी तरह बढ़ती रहो
बुधवार को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की एमएससी छात्रा ऋषिका द्विवेदी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया। एमएससी की छात्रा ऋषिका द्विवेदी ने 92.70 प्रतिशत अंकों के साथ कुलाधिपति स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इसके अलावा 13 छात्रों को रजत पदक एवं 20 छात्राओं को कांस्य पदक दिए गए। कुल 45 पदों में से 33 पदक बेटियों की झोली में गए।
कुलाधिपति ने सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल झांसी में 24 घंटे रहेंगी। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को उपाधि देने के बाद जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगी। इसके बाद गुरुवार को वह ललितपुर जाएंगी।
50 साल का हुआ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इस साल अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसके साथ ही डिग्री पूरी करने वाले विद्यार्थियों के लिए 30 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।
इसको लेकर कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार कार्यक्रम की अध्यक्ष और कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं को मेडल दिए।
इस बार के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विशिष्ट वैज्ञानिक और महानिदेशक उत्पादन समन्वय और सेवाएं (पीसी एंड एसआई) डीआरडीओ डॉ. चंद्रिका कौशिक भी उपस्थित रहीं। वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी शामिल हुए