मुंबई 28 जुलाई। महाराष्ट्र के महाबलेश्वर के निकट 500 फीट गहरी खाई में एक बस गिर गई आशंका जताई जा रही है कि बस में सवार सभी 33 यात्रियों की मौत हो गई है जानकारी मिलने के बाद बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है।
बस दापोली एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से छात्रों को लेकर रायगढ़ के लिए रवाना हुई थी। हादसा रायगढ़ और सतारा जिले की सीमा के बीच हुआ है।
बस हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। अभी हादसे के कारणों को लेकर कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है बरहाल बचाव दल मौके पर मौजूद है।
