बागपत | द लोनी अर्बन मल्टी स्टार्टड क्रेडिट और थ्रीप्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश कर 5 साल में काम दोगुनी करने का झांसा देकर जिले के 500 लोगों से 5 करोड रुपए की ठगी कर दी गई | 1 साल से निवेसको को रकम नहीं मिलने पर एजेंटो ने बागपत कोतवाली में सोसाइटी के ब्रांड एंबेसडर श्रेयस तलपड़ और आलोक नाथ समेत 22 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया |
मैथिली गांव निवासी बबली ने मुकदमा दर्ज कराया कि बिजरौली गांव के युवक का उनके गांव में आना जाना था, स्वयं सहायता समूह और द लोनी अर्बन मल्टी स्टेटते क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़ा है| कंपनी के पदाधिकारी से बातचीत होने के बाद बागपत के केंद्र से स्मालखा हरियाणा की ब्रांड में 1.90 लाख की एफडी कराई |
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
500 लोगों से 5 करोड़ की ठगी, दो अभिनेता और समेत 22 पर कैसे कर्ज
