6माह के अंदर के फ्री में नहीं बनते नगर निगम में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र
आज दिनांक o5 o2 2024 को नि वर्तमान पार्षद किशोरी प्रसाद रैकवार ने नगर निगम में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाए जाने में हो रही समस्या को लेकर मंडल आयुक्त झांसी मंडल झांसी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया की 2014 में माननीय प्रधानमंत्री मोदी भारत सरकार एफिडेफिट शपथ पत्र 10 के स्टांप पर बनाए जाने में आवेदक को अनावश्यक रुप्पयो का भुगतान कर खामियाजा उठाना पड़ रहा था इस पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। शपथ पत्र के एवज में स्वप्रमाणित घोषणा पत्र लागू किया था जिससे कि आवेदको प्राथिगणों का अनावश्यक रुपया बच सके स्वoघोषणा पत्र 2014 से आज तक सभी विभागों में मान्य लागू है और ईसका अनुपालन किया जा रहा है मगर नगर निगम झांसी में कुछ सफाई इंस्पेक्टर जन्म मृत्यु रजिस्टर विभाग मे 10रू oके स्टांप पर एक आवेदक दो गवाही के स्टांप पर एक एफिडेविट₹100 का बनता है तीन एफिडेविट ₹300 में समय खर्च होता है इस प्रकार की समस्या को उठाते हुए श्री किशोरी प्रसाद रैकवार ने नगर निगम में स्वयं घोषणा पत्र को तरजीह देते हुए मान्य किया जाए एवं सभी सफाई इंस्पेक्टर जन्म मृत्यु रजिस्टर विभाग में लगे सभी अधिकारियों को आदेशित किया जाए कि वह आवेदक एवं गवाहों के घोषणा पत्र प्रारूप को मान्यता दें और आवेदकों का अनावश्यक खर्च कम हो सके जो ₹10 के शपथ पत्र एफिडेविट पर यदि आवेदक प्रार्थी गलत सूचना देता है तो जो दंड बनता है वही दंड स्वoप्रमाणीत घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने पर भी दंड बनता है उन्होंने शिकायती पत्र देते हुए नगर निगम झांसी में स्वo घोषणा पत्र पूर्णता लागू किया जाय
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल