लखनऊ 5 दिसंबर सीबीआई ने हाईकोर्ट के निर्देश पर सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में हुई अनियमितताओं के मामले में लखनऊ कार्यालय में मुकदमा दर्ज कर लिया है इस मामले में सीबीआई परीक्षा प्रक्रिया के सभी पहलुओं की जांच करेगी अदालत ने सीबीआई को इस मामले में दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 68500 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 2018 में बड़े पैमाने पर धांधली की होने की शिकायत सामने आई थी इस मामले में कई अभ्यार्थियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया हुआ था।
उन्होंने अदालत में परीक्षा में हुई कई तरह की अनियमितताओं के साक्ष्य भी पेश किए थे । इसको लेकर अदालत ने अनियमितताओं का हवाला देते हुए सीबीआई के निर्देशक को इस पद भर्ती परीक्षा में सामने आई अनियमितताओं के साथ ही परीक्षाओं के सभी पहलुओं की जांच करने के निर्देश दिए थे।