लखनऊ 22 जनवरी प्रदेश के 59000 साल का व्यापम भर्ती परीक्षा का परिणाम 31 जनवरी तक जारी नहीं हो सकेगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ में याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मामले में 31 जनवरी तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है । कोर्ट की लखनऊ पीठ ने भी इसी प्रकरण में 29 जनवरी तक यथास्थिति आदेश दिया है।
सोमवार को 2:00 बजे से शुरू हुई सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं ने कोर्ट को लखनऊ पीठ के आदेश की जानकारी दी दाखिल याचिकाओं में एक ही प्रश्न उठाया गया है
इसके मद्देनजर याचिकाओं की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति प्रकाश ने प्रकरण 31 जनवरी को सुनवाई के लिए प्रस्तुत करने को कहा है ।
लखनऊ पीठ में सुनवाई 29 जनवरी को होनी है। शिक्षक भर्ती का परिणाम मंगलवार को जारी होना था, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद परिणाम जारी नहीं किया जा सकेगा।